मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ दायर मानहानि याचिका की सुनवाई बंबई हाईकोर्ट में नए सिरे से होगी क्योंकि उनकी याचिका को आंशिक रूप से सुनने वाले न्यायाधीश शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
न्यायमूर्ति सीवी भडांग ने गुरुवार को कहा कि समय की कमी के कारण सलमान के मानहानि की याचिका पर आदेश देना संभव नहीं है। न्यायमूर्ति भदांग ने मार्च 2022 में निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर अगस्त में सुनवाई शुरू की थी।
निचली अदालत ने पनवेल स्थित सलमान के फार्महाउस के पड़ोस की जमीन के मालिक केतन कक्कड़ को अभिनेता के खिलाफ अपमानजनक वीडियो पोस्ट करने से रोकने और इस वीडियो को यूट्यूब से हटाने का निर्देश जारी करने से मना कर दिया था।
जस्टिस भदांग ने 11 अक्टूबर को बहस पूरी होने के बाद इस मामले को आदेश को सुरक्षित रख लिया था। न्यायमूर्ति भदांग ने अपने आदेश में कहा कि दुर्भाग्यवश मैं फैसला पूरा करने में असमर्थ हूं। मैंने कल शाम तक अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से छुट्टी थी और प्रशासनिक काम के साथ-साथ मेरे पास अन्य व्यस्तताएं भी थी। मुझे इस मामले को आंशिक रूप से सुनी गई याचिका के रूप में सूचीबद्ध करना होगा।