कोटा। राजस्थान में कोटा नगर निगम उत्तर में भारतीय जनता पार्टी में नेता प्रतिपक्ष घोषित किए चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि विरोध के स्वर तेज हो गए। भाजपा एक दर्जन पार्षदों ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष का कड़ा विरोध जताते हुए अपनी ओर से नेता के नाम की घोषणा कर दी।
भाजपा के आठ और पार्टी की विचारधारा से सहमति रखने वाले चार निर्दलीय पार्षदों ने संयुक्त रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को एक पत्र भेजकर लव शर्मा को कोटा नगर निगम (उत्तर) में नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने के प्रति कड़ा एतराज जताते हुए इस फैसले के प्रति असहमति व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि इस बारे में भी कोई भी निर्णय करने से पहले सभी प्रतिपक्ष के पार्षदों से बातचीत करके किसी एक नाम पर सहमति बनाई जाए अन्यथा घोषित पार्षद नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें स्वीकार नहीं है और इन पार्षदों ने यहीं तक अपनी बात को खत्म नहीं किया।
गौरतलब है कि कोटा नगर निगम उत्तर में चुनाव होने के बाद दो साल बाद तक तो नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के लिए भाजपा और समर्थक निर्दलीय पार्षदों के बीच वाद-विवाद चलता रहा।
इस बीच भाजपा के आठ और समान विचारधारा रखने वाले चार निर्दलीय पार्षदों ने आज एक पत्रकार वार्ता आयोजित करके प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भेजे उस पत्र को सार्वजनिक किया जिसमें कोटा नगर निगम (उत्तर) में घोषित नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कड़ा एतराज जताते हुए नंदकिशोर मेवाड़ा को अपनी ओर से नेता प्रतिपक्ष चुना है।