अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा कस्बा निवासी तुषार सोनी अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी दुल्हन अनिष्का को हेलीकॉप्टर से नौगावा लेकर आए।
नौगावां तहसील के तुषार सोनी का विवाह का झुंझुनूं के सिंघाना की अनिष्का के साथ संपन्न हुआ। विवाह के पश्चात अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से नौगावा लाकर उन्होंने अपने पिता की इच्छा पूरी की।
दूल्हे तुषार सोनी के चाचा राजेंद्र सोनी ने बताया कि उनके भाई स्वर्गीय मोहन सोनी की इच्छा थी कि जब उनके पुत्र बड़े हो तो उनकी पुत्रवधू हेलीकॉप्टर से आए। तुषार के पिता मोहन सोनी तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लाने की ठान ली।
तुषार आज विवाह के पश्चात दुल्हन अनिष्का को हेलीकॉप्टर से नौगांवा लाया गया। दुल्हन अनिष्का ने बताया कि उन्हे बहुत खुशी हो रही है कि वो हैलीकॉप्टर से अपने ससुराल आई है। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वो इस तरह से अपने ससुराल जाएंगी।
हैलीकॉप्टर ने झुंझनूं के सिंघाना से नौगावा की दूरी लगभग 30 मिनट मे तय की। हेलीकॉप्टर देखने के लिए नौगावं तहसीलवासियों में एक हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों में हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहे। राजेंद्र सोनी ने बताया कि नौगावा तहसील में 29 वर्षों बाद हेलीकॉप्टर आया है। 29 वर्ष पहले जैन समाज के पंचकल्याण समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर आया था।