Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टी20 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान - Sabguru News
होम Breaking टी20 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

टी20 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

0
टी20 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

एडिलेड। शाहीन शाह अफरीदी (22/4) की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद हारिस के विस्फोटक 31 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बांग्लादेश ने ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान को 128 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 11 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। दिन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद यह मैच मूल रूप से क्वार्टरफाइनल बन गया था और इसे जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना तय था।

शाहीन ने इस महत्वपूर्ण मैच में अपनी लय हासिल करते हुए केवल 22 रन देकर चार विकेट लिये और बांग्लादेश को 127 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब हारिस बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान को 52 गेंदों पर 67 रनों की आवश्यकता थी। हारिस ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के साथ 31 रन बनाकर अपनी टीम के लिये सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान कर दिया।

पाकिस्तान इस जीत के साथ भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप-2 की दूसरी टीम बन गई है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और लिटन दास (10) का विकेट जल्दी गंवाने के साथ पारी को सहजता के साथ आगे बढ़ाया। नजमुल हसन शान्तो और सौम्य सरकार ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

शान्तो ने 48 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाए जबकि सौम्य सरकार ने 17 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। शान्तो-सौम्य इस साझेदारी के साथ बंगलादेश को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ रहे थे, लेकिन शादाब ने 11वें ओवर में सौम्य और कप्तान शाकिब अल-हसन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया।

यहां से बांग्लादेश के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अफीफ हुसैन ने हालांकि 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और बांग्लादेश 127/8 के स्कोर पर सीमित रह गई।

शाहीन ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि शादाब ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंदे खेलकर 57 रनों की साझेदारी बनाई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारी से उसकी मैच में मजबूत स्थिति बन गई। बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में पहली बार दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 33 गेंदों पर 25 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 32 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया।

अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे हारिस ने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने पर पारी को संभाला। उन्होंने मोहम्मद नवाज़ (04) के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की, जबकि शान मसूद (24 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। शाकिब अल-हसन ने 17वें ओवर में हारिस को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद शान ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

अब ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, दोनों टीमें सेमीफाइनल में किस टीम से सामना करेंगी यह भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्धारित करता है।