Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अंधेरी उपचुनाव में उद्धव गुट की ऋतुजा लटके की 66,247 मतों से जीत - Sabguru News
होम Headlines अंधेरी उपचुनाव में उद्धव गुट की ऋतुजा लटके की 66,247 मतों से जीत

अंधेरी उपचुनाव में उद्धव गुट की ऋतुजा लटके की 66,247 मतों से जीत

0
अंधेरी उपचुनाव में उद्धव गुट की ऋतुजा लटके की 66,247 मतों से जीत

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को मुंबई उपनगर के अंधेरी निर्वाचन क्षेत्र से 66,247 मतों से जीत हासिल की। लटके ने 66,530 वोट यानी 76.85 प्रतिशत मत हासिल किए और विजेता घोषित हुईं।

वहीं, 12,806 मतदाताओं यानी 14.79 प्रतिशत वोटरों ने उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) विकल्प चुना, जो दो छोटी पार्टियों और चार निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर मिले कुलों वोटों से लगभग दोगुना है।

यहां पर निर्दलीय राजेश त्रिपाठी को 1,671 वोट मिले। वहीं नीना खेडेकर को 1,531, बाला वी. नादर (आपकी अपनी पार्टी) को 1,515, निर्दलीय फरहाना एस सैयद को 1,093, मनोज नायक ( राइट टू रिकॉल पार्टी) को 900 वोट मिले। वहीं निर्दलीय मिलिंद कांबले को 624 मत मिले।

इस तरह से इन सभी को कुल 7,234 या 8.35 प्रतिशत मत मिले, जबकि नोटा को 14.79 प्रतिशत और लटके को 76.85 प्रतिशत वोट मिले। उल्लेखनीय है गत मई में लटके के पति एवं शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण अंधेरी सीट रिक्त थी जिसके लिए तीन नवंबर को उपचुनाव कराए गए।

मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक वर्ग के विद्रोह के बाद जून में ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी और उसके बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनाव है।