अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दो दिन पूर्व इनोवा कार सड़क हादसे में घायल एक और छात्र की आज मृत्यु हो गई जिससे आक्रोश व्याप्त हो गया।
प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी तथा उपमहापौर नीरज जैन ने जन भावना को समझते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्घटना के बाद से ही कोई कार्यवाही नहीं करने के खिलाफ पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
उसके बाद अतिरिक्त जिलाधीश शहर भावना गर्ग पुलिस उपाधीक्षक के साथ मौके पर पहुंची और देवनानी, जैन के अलावा पक्षकारों के साथ समझाइश की। देवनानी और जैन ने प्रशासन और पुलिस को उनकी संवेदनहीनता के लिए खरीखोटी सुनाई और स्कूल संचालिका पर भी कार्यवाही की मांग की।
अंततः अतिरिक्त जिलाधीश गर्ग ने दोनों मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र की बदहाल सड़क का मौका निरीक्षण करने का आश्वासन दिया तथा चिरंजीवी योजना के तहत पांच पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
उल्लेखनीय है कि स्कूल की ओर से मसूदा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे चौदह स्कूली बच्चे इनोवा कार में सवार थे और कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक छात्र यश दीवाकर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा दूसरे छात्र अनुज की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि दो अन्य छात्र एवं कार चालक स्कूल पीटीआई नीरज अभी भी गंभीर अवस्था में उपचाररत है।