जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अलग-अलग मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा। नर्सिंग कॉलेजों में बैकडेट में अधिक फीस पर एडमिशन देने के खुलासे पर शेखावत ने कहा कि नर्सिंग की सीटें फ़ुल नहीं हैं, सरकार की नीयत गुल है। मुख्यमंत्री जी अकेले ही अपने राज से ख़ुश हैं, वर्ना चौतरफ़ा लूट से छात्र तक परेशान हैं। 85 हजार के 3 लाख तभी मांगे जा सकते हैं, जब सरकार धरातल पर कम और बाड़ेबंदी में ज्यादा रहती हो।
कालाडेरा में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए शेखावत ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 423 स्कूलों को भागीदारी करनी थी और शामिल हुए सिर्फ़ 23, जैसा आयोजन हुआ है, उसे देखकर शामिल न होने का निर्णय सही नजर आ रहा है। ये खेल और खिलाड़ियों से खिलवाड़ है। बच्चों की प्रतिभा का मजाक बनाना है।
भरतपुर जिले में अपराधों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बदमाशों को सरेआम शूटआउट की छूट देने वाली राजस्थान की “पापी” सरकार हत्याओं पर एक सच्चा बयान तक देने के क़ाबिल नहीं। पुलिस को पंगु बनाया गया, ताकि अपराधी व्यवस्था में ख़ौफ़ बनाकर सरकार के अवैध काम पूरे करें। गौरतलब है कि पिछले 10 महीने में जिले में 75 हत्याएं हुई हैं।