कोलम्बो। श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रानासिंघे ने दनुष्का गुणतिलाका के विरुद्ध लगे दुष्कर्म के आरोप को लेकर ऑस्ट्रेलिया की सरकार,वहां के लोगों, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और पीड़ित युवती से माफी मांगी है।
अखबार डेली मिरर ने रानासिंघे के हवाले से कहा कि खेल मामलों के लिए जिम्मेदार मंत्री होने के नाते मैं माफी मांगता हूं। रानासिंघे ने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए और उनकी सरकार को श्रीलंका सरकार पूरा सहयोग करेगी।
रानासिंघे ने कहा कि मैं (मामले को लेकर) बहुत चिंतित हूं और अपने देश और इसके लोगों की ओर से आवश्यक कार्रवाई करने की जिम्मेदारी लूंगा।
उल्लेखनीय है कि गुणतिलाका को सिडनी में एक महिला के साथ रेप के आरोप में रविवार गिरफ्तार किया गया था। वह मांसपेशियों की चोट के कारण टी20 विश्व कप के पहले दौर से ही बाहर हो गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ बने रहे। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सोमवार को गुणतिलाका की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।