बाघसुरी। नसीराबाद उपखंड के निकटवर्ती बनेवड़ा गांव में बनेवड़ा संघर्ष समिति के नेतृत्व में दो माह पहले 5 सितंबर को हुए जनआंदोलन के दौरान उठाई गई 5 मुख्य मांगों में से प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक ही मांग पूरी की है, शेष चार मांगे अब भी अधूरी हैं।
छह दिन तक चले जनआंदोलन के पांचवे दिन क्षेत्रीय विधायक ने खुद मौके पर आकर धरना दे रहे संघर्ष समिति एवं ग्रामीणों को पूर्णतया आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर जल्द एक्शन होगा तथा वादाखिलाफी नहीं होगी।
दुखद बात है कि दो माह बीत जाने पर भी संघर्ष समिति की मांगे जस की तस है, उन पर कोई सकारात्मक क्रियान्विती नजर नहीं आई साथ ही क्षेत्रीय विधायक की वादाखिलाफी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। संघर्ष समिति ने इस बार बड़ा आंदोलन करने का ऐलान करते हुए तय किया है कि पीओ बांघसुरी के ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा।
बनेवड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पहले की तरह टेंट लगाकर ग्रामीण धरने पर बैठ जाएंगे। जरूरत पडी तो बसों में भरकर अजमेर जाएंगे तथा कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। समिति अपनी मांगों पर कायम है। अगले आंदोलन को लेकर योजनाबद्ध तरीके से परिणाम तक पहुंचाया जाएगा।