तेहरान। ईरान में इस्लामिक गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी के पुश्तैनी घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में खोमेन शहर में एक इमारत के हिस्से में आग को दिखाया गया है।
समाचार एजेंसियों ने वीडियो के स्थान को सही बताया है लेकिन क्षेत्रीय अधिकारियों ने आगजनी और इस तरह के किसी भी हमले से इनकार किया है। ऐसा बताया कि अयातुल्ला खुमैनी का इसी घर में जन्म हुआ था। जिसे अब एक संग्रहालय बना दिया गया है जो उनके जीवन की याद दिलाता है।
खुमैनी 1979 में ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता थे। उन्होंने देश के पश्चिमी समर्थक नेता शाह मोहम्मद रजा पहलवी को पदच्युत किया था। सोशल मीडिया वीडियो में आग लगते ही 12 लोगों को चीयर करते हुए दिखाया गया है। एक कार्यकर्ता ने कहा कि फुटेज गुरुवार शाम को लिया गया था।
प्रदर्शनों के दौरान खुमैनी के घर में आग लगाए जाने की यह नवीनतम घटना है।
उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले 22 वर्षीय युवती महसा अमिनी हिजाब नहीं पहनने पर हिरासत में लिया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से ही देशभर में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।