वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर एकाऊंट बहाल करने के बाद महज चालीस मिनट में उनके 13 लाख नए फॉलोअर्स सामने आए हैं।
टि्वटर ने डोनाल्ड ट्रंप के खाते को शनिवार को बहाल कर दिया था। ट्रंप का खाता कैपिटल में छह जनवरी, 2021 की घटनाओं के बाद पिछले साल निलंबित कर दिया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप के टि्वटर खाते पर पहले से ही उन्नीस लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं हालांकि उन्होंने स्वयं अभी तक कुछ भी ट्वीट नहीं किया है।
इस सप्ताह के अंत में एलन मस्क के 24 घंटे के मतदान में 150 लाख से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भाग लिया कि ट्रम्प के पृष्ठ को बहाल करना है या नहीं। इनमें 51.8 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के समर्थन में जबकि 48.2 प्रतिशत लोगों ने इसके खिलाफ मतदान किया।
ट्रंप ने शनिवार को मस्क के मतदान पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि वह अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर टिके रहने वाले हैं। सकारात्मकता के साथ अभी मतदान करें, लेकिन चिंता न करें, हम कहीं नहीं जा रहे हैं। ट्रम्प ने लिखा। ट्रुथ सोशल इज स्पेशल।