Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार : वैशाली में सड़क दुर्घटना में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Bihar बिहार : वैशाली में सड़क दुर्घटना में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

बिहार : वैशाली में सड़क दुर्घटना में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

0
बिहार : वैशाली में सड़क दुर्घटना में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

पटना। बिहार के वैशाली जिले में रविवार की रात महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के निकट एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें छह बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई तथा कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की रात कुछ लोग महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के नजदीक एक पेड़ के नीचे पूजा कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक आया और पूजा कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे के ट्रक पीपल के पेड़ से टकराकर रुक गया और उसके बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में 6 बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में मिट्ठू राय की आठ वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, सुरेंद्र राय की 12 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी, मनोज राय की आठ वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी, संजय राय की आठ वर्षीय पुत्री शिवानी एवं 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी, रविंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, सुरेश राय की 10 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी एवं उमेश राय के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए मुआवजा और घायलों को इलाज के लिए पचास हजार रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने और सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।