नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्ट-अप मैटर ने देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया। इसमें ऑनबोर्ड चार्जर मैटरचार्ज 1.0 है जिससे वाहन को 5 एम्पियर प्लग से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।
मैटर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऑन-बोर्ड चार्जर वाहन को पांच घंटे से भी कम समय में चार्ज कर सकता है और इसमें ओवर चार्ज प्रोटेक्शन भी है। इस वाहन का निर्माण अहमदाबाद में किया जाएगा और यह देश के प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आती है जो मोटर, बैटरी पैक और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स को ठंडा करता है। यह एक एकीकृत, हाई एनर्जी डेंसिटी, 5 किलोवॉट पावर पैक, मैटरएनर्जी 1.0 द्वारा संचालित है जो एआईएस156 के अनुरूप है।
संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहाल लालभाई ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह मोटरसाइकिल हमें उस भविष्य की ओर ले जाएगी जिसका हम सभी ने सपना देखा है।
हमारी दृष्टि ने हमें यथास्थिति को चुनौती देने, लक्ष्य के प्रति निरंतर और लचीला बने रहने और चपलता के साथ कठिन रास्ते पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। आज हम देश के इलेक्ट्रिफिकेशन की यात्रा को तेज कर रहे हैं क्योंकि देश मोटरबाइकों पर सवार है।