बाडमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाडमेर में जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक रूकमकेश मीणा को शुक्रवार को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की कि उसके कृषि कनेक्शन के आवेदन पर तकनीकी सहायक द्वारा 20 हजार रूपए की मांग की जा रही है।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी रूकमकेश मीणा को परिवादी से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।