अजमेर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक तक मृण कला कार्यशाला का आयोजन कचहरी रोड स्थित गुजराती सीनीयर हायर सैकंडरी स्कूल में किया जाएगा। अकादमी सदस्य ममता चौहान ने बताया कि मृण कला में रुचि रखने वाले अजमेर शहर के समस्त विद्यालयों से दो दो छात्र छात्राएं इस कार्यशाला में भाग ले सकेंगे।
यह आयोजन अखिल भारतीय सावित्री बाई फुले समता परिषद और शक्ति टाइल्स एंड स्टोन की सहभागिता से किया जाएगा। कार्यशाला का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा। इसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अकादमी की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कलाविद श्रीराम जायसवाल कार्यशाला का उदघाटन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7014331237 पर संपर्क किया जा सकता है।