Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात चुनाव : पीएम नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात चुनाव : पीएम नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

गुजरात चुनाव : पीएम नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

0
गुजरात चुनाव : पीएम नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा 2022 के दूसरे चरण में अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के निशान पब्लिक स्कूल मतदान किया।

रास्ते में जाते समय प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मिले और उनका अभिवादन किया। वर्ष 2017 में मोदी ने इसी मतदान कक्ष में अपना मत दिया था। प्रधानमंत्री ने गुजरात के मतदाताओं खासकर युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जो गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कर रहे हैं, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करें। मैं अहमदाबाद में सुबह करीब नौ बजे अपना मत देने वाला हूं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी अहमदाबाद के मत कक्ष 95, शिलाज अनुपम स्कूल में दूसरे चरण के लिए मतदान किया।

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 14 जिलों की 93 सीटों पर हो रहा है। गुजरात में दुसरे चरण के मतदान के लिए लगभग 2.5 करोड़ से अधिक लोग मतदान करेंगे। इस बार गुजरात में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा।

दूसरे चरण के मतदान में भाजपा और आम आदमी पार्टी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसकी गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा से प्रमुख उम्मीदवार हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और कांग्रेस से जिग्नेश मेवाणी हैं जिन्होंने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव की कहानी को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।