बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में गिरे आठ साल का मासूम जिदंगी की जंग हार गया। तन्मय साहू को सकुशल बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम ने करीब 85 घंटे तक लगातार रेस्क्यू आपरेशन चलाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
अपर कलेक्टर (एडीएम) श्यामेन्द्र जायसवाल ने आज पत्रकारों को बताया कि सुबह करीब छह बजे तन्मय के शव को बाहर निकालकर करीब सात बजे जिला अस्पताल लाया गया जहॉ दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
एडीएम ने बताया कि तन्मय के शव को जब बाहर निकाला गया तो वह पानी लगने की वजह से गल गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम से पता चला है कि सीने में जकड़न और पसलियों में चोट लगी थी और उसकी मृत्यु तीन से चार दिन पहले हो चुकी थी। अधिकारियों की मौजूदगी में शव को गांव भेजा गया। अंतिम संस्कार ताप्ती घाट पर किया गया। मुखाग्नि तन्मय के चाचा राजेश साहू ने दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
एडीएम ने बताया कि तन्मय के परिजनों को शासन के नियमों के तहत सहायता राशि दी है। उन्होंने बताया कि घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। तन्मय साहू मंगलवार शाम को खेलते समय गहरे बोरवेल में गिर कर करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा था।
रेस्क्यू टीम ने बोर से समांतर 44 फीट गड्ढा खोदा था और तन्मय तक पहुंचने के लिए करीब नौ फीट की सुरंग खोदी गई थी लेकिन तन्मय को जीवित नहीं बचाया जा सका। तन्मय के जिदंगी की जंग हार जाने से हर कोई दुखी है। जिला प्रशासन ने खोदे गए गड्ढे को मशीनों के माध्यम से भरने का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।