Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
धन शोधन मामले में कोर्ट में पेश हुई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood धन शोधन मामले में कोर्ट में पेश हुई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

धन शोधन मामले में कोर्ट में पेश हुई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

0
धन शोधन मामले में कोर्ट में पेश हुई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपये के घन शोधन प्रकरण में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को मुंबई की पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया, जो चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी बताई जाती हैं और उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया।

इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आरोप लगाया है कि पिंकी ईरानी ने सुकेश को एक बिजनेस टाइकून के रूप में चित्रित किया और आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से संपर्क करने के लिए बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को सुविधा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उसने पैसे की राशि का निपटान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य सहित 14 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के विभिन्न प्रावधानों के तहत अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है।

पुलिस के अनुसार फर्नांडीज ने कहा कि वह सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है। दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से कथित रूप से 200 करोड़ की धोखाधड़ी करने के अलावा कई मामलों में उनके खिलाफ चल रही जांच के लिए मामला दर्ज किया है।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने शिविंदर की पत्नी अदिति सिंह और मालविंदर की पत्नी जपना सिंह को अपने पतियों की जमानत हासिल करने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी क्योंकि वह केंद्रीय कानून मंत्रालय के एक अधिकारी के रूप में खुद को प्रस्तुत कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में कथित भूमिका के लिए चंद्रशेखर और उनकी अभिनेता पत्नी लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया है।