Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान रोडवेज में अब QR कोड व UPI से भुगतान कर यात्री टिकट सुविधा - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान रोडवेज में अब QR कोड व UPI से भुगतान कर यात्री टिकट सुविधा

राजस्थान रोडवेज में अब QR कोड व UPI से भुगतान कर यात्री टिकट सुविधा

0
राजस्थान रोडवेज में अब QR कोड व UPI से भुगतान कर यात्री टिकट सुविधा

जयपुर। राजस्थान रोड़वेज में क्यूआर कोड एवं यूपीआई से भुगतान कर यात्री टिकट लेने की सुविधा आज से शुरू हो गई।

राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव एवं रोड़वेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने क्यूआर कोड जारी कर युवाओं एवं आमजन में बढते डिजीटल भुगतान को बढावा देने के उद्देष्य से प्रथम चरण में रोडवेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सेवा की सुविधा आज से प्रारम्भ की। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोड़वेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा दी गई है। यात्री द्वारा परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर प्राप्त हो जाएगी।

डिडेल ने बताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे द्वारा स्थापित की जाने वाली पीओएस मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से अगले वर्ष मार्च के अन्त तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जाएगी।

रोडवेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना आदि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुश लगेगा। आप ऑनलाइन सेवाओं के लिए भुगतान विकल्पों के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं CasinoApplePay.