भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा की छात्रा से ब्यावार में सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले मेें पुलिस ने आज दो और आरोपियों को पाली जिले से गिरफ्तार किया। उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने बताया कि इस मामले में दो महिला दलाल सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जिन्हें एक बार फिर गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसे ब्यावर ले जाकर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार की गई वंशिका, राधा और गैंगरेप के आरोपी फिरोज को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया था।
जबकि इस मामले में फरार पाली जिले के रामगढचांग निवासी रफीक काठात और अफजल को तलाश में भेजी गई टीम पकड़ कर भीलवाड़ा ले आई। पूछताछ के बाद दोनों को सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में और भी कुछ खुलासे हो सकते है। वहीं इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जेल भेजे गए तीनों आरोपियों का फिर रिमाण्ड लेगी।
आईटीआई छात्र को 242 करोड रूपए का आयकर विभाग का नोटिस
भीलवाड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईटीआई स्टूडेंट को 242 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ गया। दरअसल, शहर के आजाद नगर के निवासी स्टूडेंट गोविंद नामा को आयकर विभाग ने नोटिस थमाया है।
गोविंद का दोष केलव इतना था कि इसने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके दस्तावेज अपने ही मकान के पड़ोस में रहने वाले बलराम सेन को दिए थे। बाद में हुआ यह कि उसे अब यह नोटिस मिलने से उसका परिवार खासी मुसीबत में पड़ गया है। गोविंद, कपड़ा मार्केट में चौकीदारी कर घर चला रहे चौकीदार बाबुलाल नामा का बेटा है।
गोविंद नामा का कहना है कि उसके साथ हुई इस फर्जीवाड़े की शिकायत सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी है। गोविंद का कहना है कि वह, बीए तक पढ़ा लिखा है। बीए करने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी शुरु की। इसी दरम्यिान उसका संपर्क बलराम सेन से हुआ था।