अजमेर। राजस्थान में अजमेर के श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 20 दिसंबर को अजमेर बंद का आह्वान किया है।
अजमेर में महासंघ ने मीडिया को बताया कि नगर निगम हठधर्मिता रखते हुए यूजर चार्ज वसूलने पर आमादा है। अजमेर व्यापारियों ने पिछले कई दिनों में अनेक तरीकों से विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन के जरिए निगम आयुक्त से यूजर चार्ज वसूलने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया लेकिन अब जब बात नहीं बन रही है तो विरोध में अजमेर बंद जैसा कदम उठाना पड़ रहा है जिसके लिए शहर के सभी व्यापारी एवं व्यापारिक संगठन एकमत है।
उल्लेखनीय है कि अजमेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड है और भाजपाइयों ने इस बात को हवा दी है कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशों पर यूजर चार्ज की वसूली को अजमेर में प्रभावी किया जा रहा है।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल का यहां तक कहना है कि शहर के दोंनो विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल के अलावा वकीलों की संस्था बार एसोसिएशन का भी उन्हें बंद के लिए समर्थन प्राप्त है।