अजमेर। यूं हर विवाह संस्कार में विधि विधान का अहम स्थान होता है। हाल ही में संपन्न एक विवाह समारोह में बाबुल की ओर से भगवान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवयुगल दंपती को आशीर्वाद की कामना के रूप में गई एक पैरोडी दिल को छू लेने वाली साबित हुई।
अजमेर के सतीश कुमार सैनी ने अपनी बेटियों प्रेरणा व खुशबू सैनी के विवाह के मौके पर वरमाला के बाद मंच से पुत्रियों के लालन पालन का इतिहास, उनके भूतकाल से वर्तमान तक की क्रियांवती, उन्हें भविष्य के संबंध में शिक्षा, संस्कारों की परिभाषा, जीवन की लिमिटेशन, ब्याईजियों से प्रार्थना रूपी आग्रह को कविता रूपी पैरोडी में दिल से पिरोया।
उन्होंने एक गाने के माध्यम से भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना, इतना तो मुझे निभाया आगे भी निभा लेना के बोल पर निर्मित अंतर्मन से स्वरचित प्रस्तुति देते हुए अपनी भावनाओं को साझा कर परिवारजनों, समाज बंधुओं एवं आमजन को एक उत्तम संदेश देने का प्रयास किया।
उक्त पैरोडी नीचे वीडियो में देखें….