Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
30 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' - Sabguru News
होम Bihar 30 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’

30 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’

0
30 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’

पटना। फ़िल्म निर्माता जया छेड़ा और चिड़ियाघर लापतागंज जैसे लोकप्रिय 22 से अधिक टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह की हिंदी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ 30 दिसंबर रिलीज होगी।

राजधानी पटना में फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ का प्रमोशन करने पहुंचे निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ‘डेढ़ लाख का दूल्हा के जरिये उन्होंने बतौर निर्देशक डेब्यू किया है और इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो मायानगरी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आता है। लेकिन उसके गांव में लोगों को लगता है कि वह डेढ़ लाख रुपए महीने का वेतन पाता है। इस कन्फ्यूजन की वजह से गांव के तमाम लोग उसे अपना दामाद बनाना चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज किया जा चुका है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में की गई है।

डेढ़ लाख के दूल्हे के पिता गोपाल जी के किरदार में नजर आने वाले चंद्रकांता, क्रूर सिंह फेम फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने बताया कि फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ में उन्होंने हीरो के पिता का किरदार निभाया है, जो गांव में रहता है और कड़क मिजाज है। फिल्म कॉमेडी से परिपूर्ण मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्म साफ सुथरी फिल्म है जिसे सभी लोग परिवार के साथ देख सकते हैं।

यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देकर देगी।बिहार आना हर बार खास ही होता है। यहां के लोग और दर्शकों में सिनेमा की अच्छी समझ होती है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी हर फिल्म की तरह इस फिल्म को भी बिहार के दर्शकों का आशीर्वाद खूब मिलेगा।

वहीं, फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ के माध्यम से बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रहे अभिनेता ध्रुव छेड़ा ने कहा कि मेरी पहली फ़िल्न एक अलग किस्म की कॉमेडी फ़िल्म है जो लोगों को ख़ूब मनोरंजन‌ करेगी । मुझे पूरी उम्मीद है लोगों को मेरे किरदार के साथ साथ पूरी फ़िल्म भी बहुत पसंद आएगी। फ़िल्म के हरेक कलाकार ने इस फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। अखिलेन्द्र मिश्रा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।मेरे किरदार से युवा कनेकट करेंगे।

उल्लेखनीय है कि एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ में ध्रुव छेड़ा, अखिलेंद्र मिश्रा, हर्षिता पंवार, इश्तियाक ख़ान और एहसान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अभय प्रताप सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म के संगीतकार सहजाह्न शेख (सागर) है। लिरिक्स अभय प्रताप सिंह का है।