नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच विशेष जांच दल(एसआईटी) से कराए जाने की गुरुवार को घोषणा की।
राज्य सरकार ने भारतीय जनता पार्टी विधायक नितेश राणे द्वारा इस मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद यह घोषणा की। राणे ने शिवसेना नेता का नार्को टेस्ट कराए जाने की भी मांग की है।
सत्तारूढ़ दल ने मामले की फिर से जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस पिछली ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के दबाव में थी। सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर काफी हंगामा भी खड़ा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पांच बार स्थगित करनी पड़ी। अंतत: फडणवीस ने घोषणा की कि इस घटना की एसआईटी जांच कराई जाएगी और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष होगी। इस बीच आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे देश ने विशेष रूप से एक दिवंगत आत्मा के संबंध में गंदी राजनीति का इतना निम्न स्तर कभी नहीं देखा है।
गौरतलब है कि 28 वर्षीय दिशा ने आठ-नौ जून-2020 की दरम्यानी रात मुंबई के सुदूर पश्चिमी उपनगर मलाड में गैलेक्सी रीजेंट इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके पांच दिन बाद 14 जून को सुशांत उत्तर-पश्चिम मुंबई के बांद्रा में अपने किराए के डुप्लेक्स फ्लैट में मृत पाए गए थे।मी उपनगर मलाड में गैलेक्सी रीजेंट इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके पांच दिन बाद 14 जून को सुशांत उत्तर-पश्चिम मुंबई के बांद्रा में अपने किराए के डुप्लेक्स फ्लैट में मृत पाए गएथे।