Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा में सूने मकान से नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा में सूने मकान से नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी

भीलवाड़ा में सूने मकान से नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी

0
भीलवाड़ा में सूने मकान से नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बदमाशों ने सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर बी सेक्टर निवासी अशोक कुमार जैन पारिवारिक कार्य से 18 दिसंबर को तीन- चार दिन के लिए जयपुर गए थे पीछे मकान सूना था।

जैन का कहना है कि 19 दिसंबर की रात को जब चौकीदार घर पहुंचा तो उसे पीछे की ग्रील का कांच टूटा हुआ मिला। इसी रास्ते से चोर अंदर घुसे और पीछे का दरवाजा खोल कर वारदात को अंजाम दिया।

चौकीदार की सूचना पर जैन ने भीलवाड़ा पहुंचकर सार संभाल की तो घर से 81000 के साथ ही यूएसडी डॉलर, सोने की 3 अंगूठियां, बोरला, नोज पिन, टाइटन घड़ी, चांदी की प्लेट, कलश, दीपक, वायूल, लोकेट, 4 सेट चांदी के कड़े और 20000 कीमत का अन्य सामान गायब मिले।

उन्होंने कहा कि चोर नकदी एवं गहने चुरा ले गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में उक्त जानकारी के साथ ही यह भी बताया कि इतने दिन वे अपने स्तर पर चोरों की तलाश कर रहे थे। पता नहीं चलने पर अब यह रिपोर्ट पेश की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।