अहमदाबाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार सुबह अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
अहमदाबाद के निजी अस्पताल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने यहां एक बुलेटिन में बताया कि उन्हें सुबह अस्पताल लाया गया।
बुलेटिन के अनुसार हीरा बा की तबीयत स्थिर बनी हुई है। वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। श्रीमती हीरा बा की आयु 99 वर्ष से अधिक है।
मोदी मां का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मां हीरा बा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने यहां यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे। हीरा बा की तबीयत बिगड़ने पर सुबह इस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार प्रधानमंत्री की मां का स्वास्थ्य स्थिर है। वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है।