Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईसीसी : साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिए सूर्यकुमार का नाम - Sabguru News
होम Breaking आईसीसी : साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिए सूर्यकुमार का नाम

आईसीसी : साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिए सूर्यकुमार का नाम

0
आईसीसी : साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिए सूर्यकुमार का नाम

दुबई। भारतीय मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आईसीसी ने बताया कि सूर्यकुमार के अलावा ज़िम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रज़ा, इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करेन और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को भी इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

भारत के लिये पिछले साल पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार ने 2022 में अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने इस साल 31 मैच खेलकर 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। वह एक साल में 1000 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार ने 2022 में 68 छक्के जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में सर्वाधिक छक्के मारने का रिज़वान (42) का रिकॉर्ड भी तोड़ा। सूर्यकुमार 46.56 की औसत से रन बनाते हुए नौ अर्द्धशतक और दो शतक जड़कर साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बनने के प्रबल दावेदार हैं।

दूसरी ओर, टी20 विश्व कप 2022 में ज़िम्बाब्वे के यादगार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रज़ा ने इस साल 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 735 रन बनाये और 25 विकेट लिए। उन्होंने विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान पर ज़िम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत में भी 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे करेन ने शीर्ष आयोजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया, जबकि रिज़वान (996 रन) इस साल सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालों की सूची में सूर्यकुमार के बाद दूसरे स्थान पर रहे।