भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के वैर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर आज तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा पिस्तौल की नोंक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना 6 लाख रुपए लूट लिए जाने की सनसनीखेज वारदात की जानकारी प्राप्त हुई है। फिल्मी अंदाज में बैंक में लूट के बाद हथियारबंद बदमाश जाते समय बैंक के मेन गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात के समय बैंक में 7 कर्मचारी और 2 ग्राहक मौजूद थे। बैंक में घुसते ही एक बदमाश महिला कैशियर के काउंटर पर गया और पिस्तौल तान दी। कैशियर के पास 6 से 8 लाख रुपए थे। वहीं दो अन्य बदमाशों ने बैंक के दूसरे स्टाफ को बंधक बनाया और एक कोने में खड़ा कर दिया और कैश काउंटर से बैग में रुपए भर कर वे फरार हो गए।
घटना के बाद सीओ निहाल सिंह और थानाधिकारी सुमेर सिंह ने मौके पर पहुंच बैंक कर्मियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह और एडीएफ राजेंद्र वर्मा भी क्यूआरटी टीम के साथ मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। पुलिस फिलहाल नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। बैंक में हुई लूट की इस वारदात के बाद लूट की रकम को लेकर संशय बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश 6 लाख रुपए लूटकर ले गए है। जबकि बैंक के अधिकारी 8 लाख रुपए लूटने का दावा कर रहे हैं। बैंक के सहायक मैनेजर मुकेश मीणा ने बताया कि तीन बदमाश थे। उनके पास हथियार थे। उन्हें देखते ही बैंक के सभी कर्मचारी घबरा गए। बदमाशों ने जाने से पहले सभी बैंक कर्मियों को एक कोने में इकट्ठा किया और फिर धमकाते हुए बैंक से बाहर निकल गए।