नई दिल्ली। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रािनिक उपकरण बनाने वाली चीन की बड़ी कंपनी शाओमी ने गुरुवार को अपने लोकप्रिय रेडमी नोट सीरीज के नेक्स्ट जेनेरेशन के तीन मॉडल लॉन्च किए। इनमें रेडमी नोट 12 5जी के अलावा रेडमी नोट 12 प्रो और नोट 12 प्रो प्लस शामिल हैं।
कंपनी ने रेडमी नोट 12 में क्वालकॉम्म का स्नैपड्रैगन 4 जेनेरेशन 1 प्रोसेसर दिया है। प्रो मॉडल में मीडिया टेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रेडमी नोट 12 सीरीज में 6.67-इंच की एमोलेड स्क्रीन है, इसमें 120 एचजेड का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 240एचजेड टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। हायर मॉडल में एचडीआर10प्लस और डोलबाई विजन का सपोर्ट दिया गया है। पैनल प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है।
रेडमी नोट 12 5जी में स्नैपड्रैगन 4जेन 1 चिपसेट दिया गया है जबकि दोनों अन्य मॉडल में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। तीनों फोन एमआईयूआई 13 आउट-ऑफ द-बॉक्स पर काम करते हैं।
रेडमी नोट 125जी के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और इसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. जबकि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और इसके साथ दो और सेंसर दिये गए हैं।
रेडमी नोट 12 5 जी मे 5000 एमएमएच की बैटरी 33 डल्ब्यू चार्जिंग सपोर्ट के है। रेडमी नोट 12 प्रो में 67 डब्ल्यू चाजिंग सपोर्ट और प्रो प्लस में 120 डब्ल्यू चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इन फोन जियाे 5जी सेवा उपलब्ध होगी।
रेडमी नोट 12 की कीमत 15,499 रुपए रखी गई है। यह दाम इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए है जबकि रेडमी नोट 12 प्रो की कीमत 20999 रुपए तो हाई-एड रेडमी नोट12 प्रो प्लस माॅउल को 25999 रुपए का बेचा जाएगा।