Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Book fare starts today in sirohi - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सिरोही में आज से लगेगा ज्ञान का मेला, सालों बाद फिर खुलेगा ज्ञान भंडार

सिरोही में आज से लगेगा ज्ञान का मेला, सालों बाद फिर खुलेगा ज्ञान भंडार

0
सिरोही में आज से लगेगा ज्ञान का मेला, सालों बाद फिर खुलेगा ज्ञान भंडार
Demo pic
Demo pic

सिरोही। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं भाषा एवं पुस्‍तकालय विभाग के संयुक्‍त प्रयास से कई सालों बाद सिरोही में फिर से ज्ञान का भंडार खुलेगा। भारत के श्रेष्ठतम प्रकाशन संस्थान में द्वारा यहाँ ओर हजारों पुस्तकें लाई जाएंगी।

भारत भर में जिन पुस्तकों की तलाश।में आप सालों से लगे हैं उन पुस्तकों को एऊ है तो यहां खरीद सकेंगे और यहां आ रहे पब्लिशर से मंगवा सकेंगे। दिल्ली और बड़े शहरों पुस्तक मेले आम हैं लेकिन, सिरोही जिले में पुस्तक प्रेमियों के।लिए गए एक नया अनुभव होगा।

फाउंडेशन के जिला टीम लीडर अमोल आनंद राव काटे ने बताया कि 09 जनवरी से जिला मुख्‍यालय स्थित सारणेश्‍वर सार्वजनिक जिला पुस्‍तकालय में पुस्‍तक मेले का आयोजन किया जाएगा। पुस्‍तक मेले का उद्घाटन 09 जनवरी को सुबह 11बजे जिला कलेक्‍टर डॉ. भंवरलाल करेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मुख्‍य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत करेंगे, जबकि विशिष्‍ट अतिथि के रूप में समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्‍त जिला परियोजना समन्‍वयक मांगीलाल गर्ग मौजूद रहेंगे।

पुस्‍तक मेले में राजकमल एंड संस, नेशनल बुक ट्रस्‍ट, वाणी प्रकाशन, ग्रंथ शिल्‍पी,  तुलिका, एकलव्‍य, लोकभारती, राजस्‍थान ग्रंथागार, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, प्रथम पब्लिकेशन आदि प्रकाशन समूह की पुस्‍तकें उपलब्‍ध रहेंगी। पुस्‍तक मेले का समय सुबह 11 से शाम सात बजे तक रहेगा।
mमेला परिसर में प्रतिदिन शाम को पांच से छह बजे तक अलग-अलग विषयों पर वार्ता एवं परिचर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि पुस्‍तक प्रेमियों के लिए यह एक अच्‍छा अवसर है। हमारा प्रयास है कि लोगों में विशेषकर बच्‍चों में पढ़ने-लिखने की आदत का विकास हो। जिले में पढ़ाई-लिखाई को लेकर अच्‍छा वातावरण बने, इसको लेकर फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है। पुस्‍तक मेले में बच्‍चों के लिए विशेष  तरह के कार्यक्रमों का आयेाजन भी किया जाएगा।