काठमांडू। नेपाल में मध्य नेपाल के पोखरा क्षेत्र में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यात्री विमान के मलबे से कम से कम 36 शव बरामद किए गए। विमान में 72 यात्री सवार थे।
कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने दुर्घटनास्थल से बताया कि मलबे से छत्तीस शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और उतरने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि विमान में 15 विदेशियों सहित 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।