Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नेपाल विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स मिला, लापता 4 लोगों की तलाश जारी - Sabguru News
होम World Asia News नेपाल विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स मिला, लापता 4 लोगों की तलाश जारी

नेपाल विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स मिला, लापता 4 लोगों की तलाश जारी

0
नेपाल विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स मिला, लापता 4 लोगों की तलाश जारी

काठमांडू। नेपाल के दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स सोमवार को मिल गया। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे का कारण पता लगाया जा सकेगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने शिन्हुआ से कहा कि सुरक्षा बलों को कुछ समय पहले ब्लैक बॉक्स मिल चुका है और हम इसे जल्द ही प्राप्त कर लेंगे।

इससे पहले आज सुबह बचाव दल ने मध्य नेपाल के पर्यटन स्थल पोखरा के नजदीक रविवार को हुए एक यात्री विमान दुर्घटना के बाद लापता चार लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी है, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। निरौला ने पहले कहा था कि तलाश अभियान में सेती नदी में गोताखोरों को लगाया गया है क्योंकि कुछ शवों के नदी में गिरने की आशंका जताई गई है।

गौरतलब है कि येति एयरलाइंस का विमान 68 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों के साथ काठमांडू से पोखरा जा रहा था और यह रविवार को खाई में गिर गया और दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी चार लोगों की शव बरामद नहीं हो सके हैं, जिसकी तलाश आज फिर से शुरू कर दी गई है। विमान में पांच भारतीय और 15 विदेशी यात्री भी सवार थे।

नेपाल सरकार ने विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति आज राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन करने का फैसला किया है। यह दुर्घटना पिछले तीन दशकों में नेपाल के इतिहास में सबसे खराब दुर्घटनाओं में से एक है।