सबगुरु न्यूज-सिरोही। हिंदी के पाठकों में ‘कश्मीर नामा’, ‘उसने गांधी को क्यों मारा’ तथा ‘कश्मीर और कश्मीरी पंडित’ जैसी पुस्तकों के लेखक के रूप में चर्चित और यूट्यूब पर क्रेडिबल हिस्ट्री नाम का चैनल संचालित करने वाले कवि, लेखक तथा ऐतिहासिक, साहित्यिक व राजनीतिक चिंतक अशोक कुमार पांडेय कल सिरोही आएंगे।
वे यहाँ राजकीय महाविद्यालय में हिंदी विभाग के द्वारा आयोजित ‘साहित्य, समाज और संस्कृति: अंतः सम्बंध’ पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगे।
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार दो सत्र में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी का प्रथम सत्र सुबह साढ़े दस से डेढ़ बजे तक चलेगा। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, मुख्य वक्ता अशोक कुमार पण्डेय तथा अध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार शर्मा होंगे।
<span;>वही द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता लेखक व साहित्य चिंतक डॉ हिमांशु पंड्या तथा अध्यक्ष कवि एवं कलाकार डॉ दिनेश चारण होंगे। कार्यक्रम की संयोजक हिंदी विभाग सिरोही की अध्यक्ष डॉ संध्या दूबे, सहसंयोजक शचि सिंह और डॉ भगवानाराम बिश्नोई तथा आयोजन सचिव डॉ कैलाश गहलोत होंगे।