Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सड़क सुरक्षा सप्ताह : ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सड़क सुरक्षा सप्ताह : ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

सड़क सुरक्षा सप्ताह : ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

0
सड़क सुरक्षा सप्ताह : ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सैंट्रल एकेडमी स्कूल प्रगति नगर कोटडा में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने शानदार चित्र बनाए। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रदेशिक परिवहन अधिकारी डाक्टर विरेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत ड्राइंग प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गए। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अभिराज, द्वितीय याना, तृतीय सात्विक सोनी रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम याशिता कौशिक, द्वितीय तेजस कुमावत, तृतीय हर्शित बिश्नोई रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राठौड़ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क हादसे से किसी न किसी प्रकार प्रभावित होते हैं। यह सब लापरवाही के कारण होता है। प्रत्येक व्यक्ति को सड़क का उपयोग करते समय परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक स्कूल में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का सुझाव दिया।

शाखा सचिव अशोक टांक ने सड़क सुरक्षा से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता अजमेर शहर के सभी विद्यालय में फरवरी माह में आयोजित कराने की जानकारी दी। प्रत्येक विद्यार्थी को यदि नियमों कि जानकारी होगी तो हादसों में काफी कमी होगी।

सैंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह राजपूत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अशोक टांक, अनुपम गोयल, आलोक मिश्रा, रमेश चन्द सैन, ब्रिजेश माथुर, पंकज गर्ग, कमलेश जैन आदि सदस्यों की सहभागिता रही।