सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन से प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन सिरोही शहर जिला अध्यक्ष विद्याधर सिहाग एव RNA प्रदेश उपाध्यक्ष मजहर बैग के नेतृत्व में नर्सेज प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर साहब को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मीडिया प्रभारी अरुण विश्वकर्मा बताया कि ज्ञापन में कोविड_19 महामारी के दौरान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सा कार्मिकों का प्रोत्साहन भत्ता दिलाने वाले,CHA की सेवा बहाल करने, लम्बे समय से संविदा पर कार्य करने के बाद सीधी भर्ती से नियमित हुए नर्सेज को संविदा अवधि का नोशनल लाभ प्रदान करते हुए 30,000 नर्सेज को पदोन्नति का लाभ प्रदान करने, नर्सिंग कार्मिकों के पूर्व की भांति सेवानिवृत होने के पश्चात फार्मेशी का लाइसेंस जारी करवाने एव मरीज को दवा लिखवाने का अधिकार प्रदान करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र लुनिवाल, जितेन्द्र कुमार, शक्ति सिंह कुंपावत, राजेश सोनी, RNA जिला कोषाध्य पूजा शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अमजद खान, मीडिया प्रभारी संजय पाल, नरेन्द्र वैष्णव ,सुमन चौधरी, जीना पाटीदार, राजेन्द्र प्रसाद आचार्य , मानवेन्द्र राणा आदि नर्सेज एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे।