Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान बना मॉडल स्टेट : धर्मेंद्र राठौड़ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान बना मॉडल स्टेट : धर्मेंद्र राठौड़

चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान बना मॉडल स्टेट : धर्मेंद्र राठौड़

0
चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान बना मॉडल स्टेट : धर्मेंद्र राठौड़

अजमेर। चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है और देश एवं विदेशों में सराहा गया है। यह बात राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर नागौर जिले की सीमा स्थित कालेटडा पंचायत के मंडोवरी गांव में राजकीय श्री सुरेश चंद्र वैष्णव उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हए कही।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की तरह केंद्र की मोदी सरकार को देश में चिरंजीवी योजना लागू कर निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को निशुल्क बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी चाहिए।

राजस्थान के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 900 तरह की दवाइयां एवं जांचें फ्री दी जा रही है! चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना जोखिम बीमा भी कवर है!

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से भाजपा बौखला गई और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस का कार्यकर्ता घर घर गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर मोदी सरकार की नाकामियों, नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी ​के बारे में बता रहा है जिससे भाजपा बौखला गई है।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार किसान, छात्र, युवा, बेरोजगार, निर्धन, असहाय वर्ग को सुनहरे सपने दिखाकर छल रही है। मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। आम जनता अब जागरूक हो गई है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने आज मंडोवरी में समाजसेवी एवं भामाशाह लीला देवी द्वारा सुरेश चंद्र वैष्णव की स्मृति में 41 लाख रुपए की लागत से बनाए गए राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस भवन के लिए भामाशाह ठाकुर प्रेम सिंह पुत्र बन्ने सिंह ने भूमि उपलब्ध कराई! उद्घाटन समारोह में कालेटडा पंचायत के सरपंच कृपाल सिंह राठौड़ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा साफा पहना कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर परबतसर तहसीलदार फारूक अली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक इन्द्रजीत सिंह, थाना अधिकारी सुरजमल चौधरी, शिव कुमार बंसल, पार्षद नौरत गुर्जर, हेमंत जोधा, पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह कडैल, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, अख्तर भाई, दातार सिंह, रधुवीर सिह, प्रकाश मालाकार, गुल्ला भाई सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

सलेमाबाद स्थित निंबार्क पीठ के दर्शन

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड ने आज अजमेर जिले के प्रवास के दौरान सलेमाबाद स्थित निंबार्क पीठ के दर्शन किए एवं श्रीजी महाराज का आशीर्वाद लिया।