हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की धार्मिक नगरी भादरा में पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव में आज करीब डेढ किलोमीटर लंबी कलश यात्रा में हजारों महिलाएं शामिल हुई।
इस दौरान भादरा की सड़कें पीले रंग से पटी नजर आईं और जहां तक नजर पहुंची वहां सिर्फ पीली साड़ियों में महिलाएं सिर पर कलश रखे हुए नजर आ रही थीं। यज्ञ सम्राट प्रबल महाराज की कुटिया में आयोजित हो रहे 100 कुंडीय पंचदेव महायज्ञ, श्रीमद भागवत कथा एवं पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 5100 महिलाओं के साथ यह कलश यात्रा निकाली गई।
लुहारीवाला अतिथि सदन से शुरू हुई इस कलश यात्रा के दौरान शिवभक्ति में डूबे लोग हर-हर महादेव के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में हजारों महिलाओं ने पीली साड़ी में सिर पर मंगल कलश लेकर पूरे उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ भाग लिया।
अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ व स्वामी करपात्री फांउडेशन के तत्वावधान में निकाली गई कलश यात्रा में डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य महाराज ने भी साथ पैदल चलकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इसी दौरान बग्घी में सवार विहार घाट, उतरप्रदेश से आए प्रबोधाश्रम महाराज, समर्थश्री त्रयम्बकेश्वर चैतन्य महाराज का जगह-जगह स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में भगवान परशुराम के शस्त्रों के साथ पुरूषों ने सनातन धर्म की जय, अधर्म का नाश हो के जयकारों के साथ आकाश को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान मुख्य यजमान मांगीलाल महिपाल ने सिर पर भागवत को धारण कर नगर भ्रमण में हिस्सा लिया। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर प्रबल महाराज की कुटिया में सम्पन्न हुई। इस दौरान नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इस कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी प्रदर्शित की गई।