कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक ओर कोचिंग छात्रा ने हॉस्टल की इमारत से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल या किसी बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने या हादसे का शिकार होने का पिछले 11 दिनों में यह तीसरा वाकिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला हॉस्टल में रहने वाली राजस्थान के बाड़मेर के जिले के निवासी छात्रा कृष्णा (17) कल देर शाम इमारत की चौथी मंजिल से नीचे कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रा कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।
यह कोचिंग छात्रा कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह कुन्हाड़ी क्षेत्र के एक बहुमंजिला हॉस्टल में रह रही थी। पुलिस को उसके कमरे से एक डायरी भी मिली है जिसमें उसने आत्महत्या की नियत से कूदने से पहले ‘गुड बाय’ लिखा हुआ है।
छात्रा के आत्महत्या करने के बारे में उसकी परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है जिनके पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के उपरांत उनके हवाले किया जाएगा। यह पिछले 11 दिनों में कोचिंग छात्रों के बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या करने या हादसे का शिकार होने की तीसरी घटना है।
इसके पहले 29 जनवरी को कोटा के विज्ञान नगर में एक कोचिंग छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था जबकि हाल ही में दो फरवरी को एक हॉस्टल की बहुमंजिला इमारत कीछठी मंजिल से दुर्घटनावश एक कोचिंग छात्र ईशानांशु भट्टाचार्य असंतुलित होकर गिर गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।