जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के निर्माण में रेलवे का अविस्मरणीय योगदान बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशी तकनीक के स्थान पर देश की अभियांत्रिकी पर विश्वास जताकर वन्देमातरम ट्रेन को भारत में ही निर्मित कराकर चलाया तथा हम जयपुर को भी आगामी मई तक वन्देमातरम ट्रेन चलाकर जोड़ देंगे।
वैष्णव पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति द्वारा जयपुर के धानक्या रेलवे स्टेशन पर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर 55वीं पुण्यतिथि पर भारत के आधारभूत संरचनात्मक विकास में रेलवे का योगदान विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे शहरों के साथ लोगों को जोड़ने का माध्यम है। मोदी ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की योजना से भारत के कौशल को पूरे विश्व में फैलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की योजना में जयपुर को 771 करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तरीय सुविधाओं से संपृक्त करना है और हम जयपुर को मई तक वन्देमातरम ट्रेन चलाकर इससे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोप और भारत की ट्रेन में तुलना करने पर भी वन्देभारत ट्रेन अग्रणी ही दिखाई देती है। हमने देश की क्षमता पर विश्वास कर एक पटरी पर दो ट्रेनों को स्वतः रोकने के लिए कवच का सफल प्रयोग शुरू किया है।
इस अवसर पर सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि दीनदयालजी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रचार परम्परा के कार्यकर्ता थे। आज की भारत सरकार दीनदयालजी के भारतीय आर्थिक चिंतन पर चलकर विश्व की पांचवें नम्बर की अर्थव्यवस्था बनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमेर सिंह शेखावत ने कहा कि दीनदयालजी ने एकात्म मानवतावाद देकर मानवतावाद को नए रूप में परिभाषित किया।
इस मौके राजस्थान से पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित लक्ष्मण सिंह को सम्मानित किया गया। इससे पहले समिति द्वारा हवन एवं सुन्दर कांड पाठ, चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा कौशल विकास एवं स्वावलंबन प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की गई।