अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदरिया का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख़्तर इंसाफ़ के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कालन्द नंदिनी शर्मा व सेदरिया सरपंच रेशम खान ने की। शाला प्रधानाचार्य किरण बाला के बताया की कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आशिक़ अली, उस्मान अली, दलेल चीता, रमज़ान चीता, शेखर चीता, राम सिंह , छोटू चीता व कमरुद्दीन सांखला रहे।
इस अवसर पर भामाशाहों लायंस क्लब के प्रदीप बंसल, उद्वोगपति शुभाष सिंह रावत, अलादींन चीता व समाज सेविका ऊषा कवर व संस्था प्रधान किरण बाला को नसीम अख़्तर इंसाफ़, रेशम खान ने साफ़ा पहना कर माल्यार्पण ममेंटो देकर सम्मानित किया।
तीन घण्टे चले कार्यक्रम में स्कूल की नन्ही बालिकाओं व बालकों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी। कक्षा छह से 12वीं की छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक डांस से सबका मन मोह लिया। मंचासीन अतिथियों ने करतल ध्वनि के साथ बालकलाकरों की सराहना की। इस अवसर पर शाला स्टाफ़ ने विभिन्न तैयारियों व प्रस्तुतियों को अतिरिक्त समय देकर सम्पन्न किया।
इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा, विष्णु कुमार चौहान, मुकेश दूबे, गरिमा चतुर्वेदी, मीनम खींची, अंजु ज़ोरम, सुमन दीक्षित, रेणु सिंह, सूरजमल वर्मा, विजय सिंह, जितेंद्र सैनी, कन्हैया लाल, अनिता रावत, छोटू सिंह सहित सभी स्टाफ़ व एसएमसी, एसडीएमसी सदस्य उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा पंवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा बारह के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह भी हुआ।
इससे पूर्व नसीम अक्तर इंसाफ़, रेशम खान, क़लंदनी नंदिनी, किरण बाला सहित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।