Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेघालय में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Breaking मेघालय में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस : सचिन पायलट

मेघालय में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस : सचिन पायलट

0
मेघालय में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस : सचिन पायलट

शिलांग। कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी मेघालय चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

पायलट ने कहा कि मेघालय के लोग कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा करते हैं। मेघालय के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। हम मेघालय में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रोजगार के अवसर खत्म कर दिए हैं और मेघालय के युवाओं की आशाओं तथा आकांक्षाओं को नष्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा आज बेनकाब हो गई है। वे दिल्ली में और मेघालय में गठबंधन में सत्ता में थी, जिसे उसके नेता डबल इंजन सरकार कहते हैं, लेकिन यह पार्टी विफल रही हैं।

मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी मेघालय और देश में प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं। भाजपा और एमडीए सरकार को इन मुद्दों को संबोधित करने से किसने रोका? किस चीज ने उन्हें मेघालय राज्य में अधिक उद्योग, कारखाने, विनिर्माण केंद्र स्थापित करने और रोजगार सृजित करने से रोका।

उन्होंने सवाल किया कि एनपीपी के नेतृत्व वाली एमडीए सरकार और उनके सहयोगी दल भाजपा के पास मेघालय की जनता को बेरोजगारी जैसी अन्य समस्याओं को लेकर जवाब देना है।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए एनपीपी और भाजपा के दोनों ने चुनावी घोषणापत्र जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने युवाओं के लिए नौकरियों का वादा किया है, लेकिन वे दोनों दल पिछले पांच वर्षों के दौरान क्या कर रहे थे।

पायलट ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेघालय के लोग उनके पांच वर्षों में किए गए कार्यों का आंकलन करेंगे और वे 27 फरवरी को जागरूकता के साथ मतदान करेंगे। पायलट ने कहा कि राज्यों और केंद्र दोनों में कांग्रेस के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो पता चलता है कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा किए गए वादों को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिबद्धता और प्रदर्शन का एक लंबा इतिहास रहा है। हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसके अलावा, कांग्रेस ने युवा और नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिसमें कई महिला उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि विंसेंट पाला के नेतृत्व में यह नई टीम राज्य में सुशासन लाएगी। कांग्रेस युवाओं को अवसर देती है जैसा कि कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे 47 युवा उम्मीदवारों पर देखा जा सकता है।