Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम व फोटो जारी - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम व फोटो जारी

जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम व फोटो जारी

0
जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम व फोटो जारी

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में गोपालगढ़ कस्बे से अगवा किए गए जुनैद एवं नासिर नाम के युवकों को हरियाणा में बोलेरो सहित जला कर हत्या करने की घटना में शामिल आठ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और बुधवार को भरतपुर पुलिस ने आरोपियों के फोटो और नाम जारी किए हैं।

पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी आज हरियाणा के जींद क्षेत्र से बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस मामले में 17 फरवरी को आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड में गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम के संबंध मे संदिग्ध वाहनों के मूवमेंट के बारे में रिंकू ने महत्वपूर्ण बातें बताई है।

इसके साथ ही रिंकू से पूछताछ, तकनीकि साक्ष्यों एवं अन्य साक्ष्यों के विश्लेषण से अनिल निवासी मूलथान जिला नूंह, श्रीकांत निवासी मरोडा जिला नूंह, किशोर निवासी घरोंदा जिला करनाल, कालू निवासी बाबा लदाना जिला कैथल, मोनू राणा निवासी पालूवास जिला भिवानी, विकास आर्य निवासी सफीदों रोड जिला जींद, शशिकांत निवासी मुनक जिला करनाल एवं गोगी निवासी भिवानी की घटना मे शामिल होने की पुष्टि हुई है।

आरोपियों के फरार होने से पहले उन्होंने जिन जिन व्यक्तियों से सपंर्क किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार कुछ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए हैं जिनमें संदिग्ध वाहनों के मूवमेंट का पता चला है। अब तक अनुसंधान से चिह्नित समस्त आरोपी एवं संदिग्ध व्यक्ति हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी पाए गए हैं। इन्हें दस्तयाब करने के लिए भरतपुर पुलिस की तीन टीमें हरियाणा पुलिस के साथ कार्य कर रही हैं।

प्रकरण में कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका भी सामने आई है। जिसके संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है एवं साक्ष्य संकलित कर उनके विरूद्ध भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। भरतपुर पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर घटना में पहचान किए गए वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है।

प्रकरण के अनुसंधान से स्पष्ट हुआ है कि जुनेद व नासिर को आरोपी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी में अपहरण कर ले गए थे। पुलिस के तकनिकी साक्ष्यों से उक्त स्कॉर्पियो गाडी एचआर 70 डी 4177 की मूवमेन्ट झिरका फिरोजपुर से भिवानी तथा जींद होना प्रमाणित हुआ हैं। यह स्कॉर्पियो गाडी को भरतपुर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा श्री सोमनाथ गौशाला जिला जींद से बरामद किया गया।

गाड़ी की तलाशी में सीटों पर खून लगा हुआ था जो संभवत जुनेद एवं नासिर से मारपीट के दौरान लगा हुआ हो सकता है। गाडी में लगे खून तथा अन्य साक्ष्यों को एकत्रित करने के लिए भरतपुर से एक स्पेशल फोरेन्सिक टीम को विशेष निर्देश देकर जींद हरियाणा भेजा गया तथा हरियाणा पुलिस के मौजूदगी में साक्ष्य एकत्रित करने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर थाना गोपालगढ भरतपुर लाया गया।

पुलिस द्वारा मृतकों की जली हुई हड्डियों, गाडी में मिले वायोलोजिकल साक्ष्यों तथा मृतकों के परिजनों के डीएनए से मिलान किया जाएगा तथा घटना में अन्य खुलासे किए जाएंगे। बुधवार को ही आरोपी रिंकू सैनी को न्यायलय में पेश कर पांच दिन का और पीसी रिमांड लिया गया है। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।