Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Delegation from Mount abu meets District Collector - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur माउंट आबू में रिपेयर मरम्मत शुरू करवाने पर क्या बोले कलेक्टर

माउंट आबू में रिपेयर मरम्मत शुरू करवाने पर क्या बोले कलेक्टर

0
माउंट आबू में रिपेयर मरम्मत शुरू करवाने पर क्या बोले कलेक्टर
सिरोही में जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल को ज्ञापन सौंपते माउंट आबू से आये प्रतिनिधि मंडल के सदस्य।
सिरोही में जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल को ज्ञापन सौंपते माउंट आबू से आये प्रतिनिधि मंडल के सदस्य।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। माउंट आबू में रिपेयर और मरम्मत के काम को पिछले सप्ताह दिए गए विराम को जीएल कलेक्टर ने फिर से शुरु करवाने को आश्वस्त किया है। माउंट आबू की समस्याओं के सम्बंध में राहत मांगने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे माउंट आबू  6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से  उन्होंने ये कहा।
पालिकाध्यक्ष जीतू राणा के साथ यहां आए नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल को बताया कि माउंट आबू में रिपेयर और मरम्मत के लिए निर्माण सामग्री जारी की जा रही थी। ये काम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय द्वारा समयबद्ध तरीके से किया जा रहा था। लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से इसे रोक दिया गया है। उन्होंने रिपेयर मरम्मत के लिए निर्माण सामग्री जारी करवाने के काम फिर सब शुरु करने की मांग की। जिससे लोगों को राहत मिल सके। जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में शीघ्र राहत का आश्वासन दिया।

नए निर्माण के लिए जोनल मास्टर प्लान का मोडिफिकेशन करवाने का काम भी शीघ्र करवाने की आवश्यकता जताई। जिससे न्यायालय के आदेशानुसार नए निर्माणो की राह प्रशस्त हो सके। जिला कलेक्टर ने कहा कि मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में नगर पालिका ने इसे खुद करवाने के कहा था। यदि इसे एसटीपी से करवाना है तो वे इसके लिए कम्युनिकेशन कर लेंगे। कलेक्टर ने कहा कि माउंट आबू के लोगों को राहत दिलवाने के लिए मोनिटरिंग कमिटी ने पहली ही बैठक में हमने हर सकारात्मक निर्णय किये जिससे लोगों को राहत मिल सके और उनका जीवन आसान हो सके। उन्होंने कहा कि निजी हितों के लिए सार्वजनिक हित प्रभावित करने की वजह से राहत पहुँचाने में देरी हो रही है, अन्यथा प्रशासन का माउंट आबू के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सकारात्मक सोच है।

जर्जर भवनों के सम्बंध में उन्होंने कहा कि इनको भी पहली ही बैठक में सर्वे करवाकर तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्णय लिया था। लेकिन, न्यायालय में वाद लगने के कारण हम उसके निस्तारण का इंतजार कर रहे है। सम्भवतः न्यायालय में स्ट्राइक खत्म होने के बाद निर्णय आ जाये।

आचार्य ने बताया कि माउंट आबू में कई इलाकों को समतल होने के बावजूद मगरी और पहाड़ी क्षेत्र बताया गया है। इससे इनमें रहने वाले लोगों को पट्टा मिलने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि इसका फिर से सर्वे करवा जाए तो काफी वंचितों को राहत मिलेगी। जिला कलेक्टर ने इस मुद्दे को भी लिखित में देने को कहा जिससे कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नारायणसिंह व पार्षद सलील कालमा के हस्ताक्षर से ज्ञापन भी उन्हें सौंपे गए। प्रतिनिधि मंडल में हजारीमल परिहार भी शामिल थे।