जयपुर। इन्फिनिक्स इंडिया ने अपनी लेटेस्ट और किफायती स्मार्ट-सीरीज़ के साथ स्मार्टफोन स्मार्ट-7 लॉन्च किया है।
इस अवसर पर कंपनी के सीईओ अनीष कपूर ने मीडिया को बताया कि इन्फिनिक्स ने अपनी लेटेस्ट और किफायती स्मार्ट-सीरीज़ के साथ स्मार्टफोन के दैनिक अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाते हुए स्मार्ट-7 लाया गया है जो एक स्टाईलिश एवं आधुनिक स्मार्टफोन है।
इसमें बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा शक्तिशाली बैटरी और 7जीबी रेम के साथ 64 जीबी मैमोरी है, जो यूज़र्स को बहुत ही दिलचस्प अनुभव प्रदान करते हैं और फ्लिपकार्ट पर केवल 7299 रुपए में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट-7 की कई अत्याधुनिक विशेषताएं है जिसमें 25 प्रतिशत ज्यादा ब्राईटनेस के साथ 6.6 ईंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, छह हजार एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों एमराल्ड ग्रीन, नाईट ब्लैक और एज़्योर ब्लू में उपलब्ध है।
कपूर ने कहा कि हमारी ऑफलाईन रिटेल योजना में राजस्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। राज्य में हमारे पास 70 से ज्यादा सर्विस सेंटर है। ग्राहकों की जरूरतों पर केंद्रित रहते हुए हम अपने इनोवेटिव और खास उत्पादों के साथ राजस्थान में अपने कदमों को मजबूत करते रहेंगे।
स्टाईल के मामले में कोई भी समझौता न करते हुए स्मार्ट7 को बैक पैनल पर एक संरचनागत वेव पैटर्न में डिज़ाईन किया गया है जो जीवंत लहरों से प्रेरित है। उपभोक्ता के स्वास्थ्य के मद्देनजर इसमें सिल्वर आयन्स के साथ पॉज़िटिव चार्ज दिया गया है, जिससे इसे एंटीमाईक्रोबियल सुरक्षा मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को कैमरा मॉड्यूल और फ्लैश लाईट में डाला गया है ताकि डिवाईस का कंपाउंड स्ट्रक्चर बना रहे।
उन्होंने बताया कि भीड़ वाली जगहों पर भी अपने डेटा को गोपनीय रखने के लिए इस डिवाईस में पीक प्रूफ मोड दिया गया है जो डिस्प्ले को धुंधला कर देता है ताकि जब आप अपनी डिवाईस पर चैट कर रहे हों या फोन का उपयोग कर रहे हों, तो अन्य लोगों को इसकी स्क्रीन दिखाई न दे। इस स्मार्टफोन में एक समर्पित किड्स मोड है जो छोटे बच्चों द्वारा फोन का उपयोग करने पर इसकी एक्सेस को सीमित कर देता है।
स्मार्ट 7 में एक्सक्लोन ड्युअल ऐप फीचर है जो दो सिमकार्ड चलाने वाले उपभोक्ता को इंस्टाग्राम या व्हाट्सऐप जैसे कुछ ऐप्स की दूसरी एप्लीकेशन एक साथ चलाने में समर्थ बनाता है। फोटो कम्प्रेसर फीचर द्वारा यूज़र्स फोटो के आकार को सेकंडों में मेगाबाईट से किलोबाईट में कम्प्रेस करके और ज्यादा पिक्चर्स एवं मैमोरी सेव कर सकते हैं।
कपूर ने बताया कि स्मार्ट-7 11999 से 32999 तक कीमत के उपलब्ध कराये है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने देश में अपने स्मार्टफोन की शुरुआत वर्ष 2017 में की थी और उस समय तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जो आज 30 से अधिक स्मार्टफोन, 15 से अधिक लेपटोप एवं छह स्मार्टटीवी तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि ग्राहक पर केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इन्फिनिक्स ने देश में एक हजार शहरों में 1186 सर्विस सेंटर्स का एक मजबूत नेटवर्क बना लिया है।