कोटा। राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पिछले दो महीने में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने की पांचवीं घटना है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला यह छात्र अभिषेक यादव (19) कोटा के कुन्हाड़ी में रहकर नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) की तैयारी कर रहा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया किकल रात करीब नौ बजे कुन्हाड़ी पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लैंडमार्क सिटी के हॉस्टल में रहने वाला छात्र अभिषेक यादव कल से ही नजर नहीं आ रहा है। वह आज भी अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है।
इस सूचना के बाद हॉस्टल पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्र अभिषेक यादव फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आत्महत्या करने के लिए उसने अपने माता-पिता और दादी सहित दोस्तों से क्षमा मांगते हुए कहा कि वह स्वेच्छा से कोटा आया था और अपनी इच्छा से ही आत्महत्या कर रहा है। उस पर किसी का दबाव नहीं है।
मृतक छात्र के पिता आराम यादव के आज सूचना मिलने पर आज कोटा पहुंचने के बाद छात्र का शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंपा गया। पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोटा में साढ़े 13 किलो गांजे सहित दो अरेस्ट
कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंडाना थाना पुलिस ने आज एक कार से साढ़े 13 किलो गांजा बरामद कर उसे ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटा-झालावाड़ मार्ग पर झालावाड़ से आ रही एक कार को मंडाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आज सुबह जब रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से उसमें छुपा कर रखी गई है साढ़े 13 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गांजा अलवर जिले के बहरोड निवासी सचिन जाटव (22) और महावीर उर्फ पवन गुर्जर (23) नागपुर (महाराष्ट्र) से भरतपुर जिले के कामां ले जा रहे थे और वे किसी ओर के कहने पर यह काम कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे उन लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है जिन्होंने इन दोनों को गांजा की सप्लाई के आदेश दिए थे। इस फरवरी माह में मंडाना थाना पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के पांच मामलों में कार्यवाही कर चुकी है।