Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति निर्वाचित - Sabguru News
होम World Asia News रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

0
रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

काठमांडू। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। राष्ट्रपति चुनाव में आज हुए मतदान में 78 वर्षीय पौडेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के नेता सुभाष नेम्वांग को दोगुने से अधिक अंतर से पराजित किया। निवर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।

नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार कुल 52 हजार 628 मतों में से पौडेल को 33 हजार 802 मत तथा नेम्वांग को 15 हजार 518 वोट हासिल हुए। सितंबर 1944 में जन्मे पौडेल एक दशक तक जेल में रह चुके हैं। इससे पूर्व वह छह बार सांसद, पांच बार मंत्री और एक बार राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष रह चुके हैं।

नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में देश के कुल 881 सांसदों और प्रांतीय विधायकों में से 831 ने मतदान में हिस्सा लिया जिनमें 313 सांसद और 518 विधायक शामिल थे। राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी के 14 तथा नेकपा (एमाले) एवं नेपाल मजदूर किसान पार्टी के एक-एक सांसद ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया जबकि नेपाली कांग्रेस एवं नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के दो सांसद बीमारी का इलाज कराने विदेश में होने के कारण वोट नहीं डाल सके। विधायकों में से 31 सदस्य भी मतदान से दूर रहे।