Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिलें - Sabguru News
होम Business Auto Mobile होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिलें

होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिलें

0
होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिलें

नई दिल्ली। मिड साइज़ सेगमेन्ट में हलचल मचाते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज ओबीडी2बी कम्प्लायन्ट 2023 हीनेस सीबी 350 और सीबी 350 आरएस लॉन्च करने की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह नई मोटरसाइकलें मार्च के अंत तक देश भर में बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी। 2023 हीनेस सीबी 350 की दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 209,857 रुपए और सीबी 350आरएस की शुरूआती कीमत 214,856 रुपए है।

एचएमएसआई ने उपभोक्ताओं के लिए नए कस्टमाइज़ेशन सेक्शन ‘माय सीबी, माय वे’ का भी लॉन्च किया। होण्डा की असली एक्सेसरीज़ के रूप में बेची जाने वालीं ये कस्टम किट्स मार्च 2023 के अंत तक बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी।