अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती पखवाडे के दूसरे दिन मंगलवार को मधुबन कालोनी नाकामदार में सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थान की ओर से सिन्धियत जी सुहिणी शाम, बहिराणा व भण्डारा का आयोजन किया गया। सिंधी समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पांच बुजुर्ग, महिला, युवा व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वां चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से 28 मार्च तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक नरेश भाटिया ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों व झूलेलाल समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी व हासानंद आसनानी द्वारा झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम में चन्द्र प्रकाश एवं पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब, गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा गोपी आसनानी एवं पार्टी ने झूलेलाल के गीत एवं छेज प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शहीद हेमू कालानी की वेशभूषा में मास्टर रोहित रामचंदानी का रहा।
गायक कलाकर चन्द्र भगत ने गीत रख त मुहिजे लाल ते पाणे पूरी कंदो…, मुहिजी बे्डी अथई विच सीर ते, पल्लव पायां थी मां जिन्दह पीर ते…., तिन खे सागर छा बेडीदों जिनखे दूल्ह तारे…., जैसी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों में समा बांध दिया।
जेठो बालानी ने बताया कि कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान गोपी पंजाबी, महारानी लाडी बाई सम्मान शीला साहनी, हेमू कालानी युवा सम्मान राजू दादलानी, भगवती नवानी सम्मान प्रियंका हिगोंरानी, संत कंवरराम सम्मान मयंक केवलरामानी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने सिंधी व्यंजनों का लुफ्त उठाया जिसमें साई भाजी, पुलाव, मोहन थाल, सना पकौड़े, शर्बत रहे। समिति द्वारा बनाए गए गूगल फार्म को उपस्थिति समाज बंधुओं ने आन लाईन डिजिटल प्लेटफाॅर्म के जरिए भरकर कार्यक्रम की जानकारी प्रेषित की।
कार्यक्रम में दयाल सेवानी, कमल साहनी, गोविन्द छतवानी, अशोक टेकवानी ने झूलेलाल समारोह समिति के सदस्यों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश भाटिया ने किया एवं धन्यवाद दयाल सेवानी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुरलीलाल चंदानी, नरेश केवलरमानी, गोपी पंजाबी, लक्ष्मण सबनानी, अखलेश भाटिया, गोरर्धन वरियानी, किशन गुरबानी, एवं लक्ष्मण भाटिया एवं अन्य उपस्थित थे। समारोह समिति से जय किशन लख्यानी, हरकिशन टेकचंदानी, नारायणदास थदानी, एन.के मंघानी, पुष्पा साधवानी मीना भाटिया, अरूणा सबनानी, हीना बालानी उपस्थित थे।
15 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम
15 मार्च शाम 6 बजे झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर में झूलेलाल सेवा समिति की ओर से झूलेलाल जा पंझड़ा, संतों का आशीर्वचन व आरती होगी। संयोजक भूमि कोराणी रहेंगी।