Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झूलेलाल जयंती पखवाडा : आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो... - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer झूलेलाल जयंती पखवाडा : आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो…

झूलेलाल जयंती पखवाडा : आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो…

0
झूलेलाल जयंती पखवाडा : आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो…

फाॅयसागर झील का नाम अब झूलेलाल वरूण सागर
अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत धोलाभाटा काॅलोनी समिति की ओर से चेटीचण्ड पखवाडे के अवसर पर सेक्टर 2 शिव मंदिर धोलाभाटा में गुरुवार को सिन्धियत की सुहिणी शाम, बहिराणा व सिंधी पकवानों व प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वें चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के चौथे दिन प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा, भाजपा निवर्तमान शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा, समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, सरंक्षक गिरधर तेजवानी व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में आराध्य झूलेलाल के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित की गई।

अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा ने सिंधी समाज के निवेदन पर फाॅयसागर झील का नाम आराध्य झूलेलाल वरूण सागर करने की घोषणा की। गायक कलाकार घनश्याम भगत एंव पार्टी ने गीत-संगीत व नृत्य से समा बांध दिया। दर्शकों ने एलईडी स्क्रीन पर आनंद उठाया।

संत राजूराम ने आशीर्वचन में कहा कि आराध्य झूलेलाल को पूजने के अलावा हमें सिंधी भाषा के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए व सिंध की खान-पान के साथ पहनावें पर भी ध्यान रखना चाहिए।

पंचायत के महेश साधवाणी ने बताया कि गायक कलाकार घनश्याम भगत ने अलाइ थे छा मे राजी आ…, जीए मुहिंजी सिंध…, आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो… भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर लता थारवानी ने भी हिंगलाज माता व झूलेलाल के पंझडे़ गाकर दर्शकों को रिझाया।

पंचायत के संयोजक आसनदास पारवाणी ने बताया कि हेमू कालानी सम्मान महेश नेगवानी, मास्टर चन्द्र सम्मान सुरेश मोटवानी, महारानी लाड़ी बाई सम्मान भारती सुजनानी, भगवती नावाणी सम्मान पूर्वी देवनानी, संत कंवरराम सम्मान वंश टेहल्यानी को सम्मान पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

महेश सुजनाणी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें महेश सुजनानी, सुरेश मोटवाणी, अनिल आसनानी, जयकिशन लख्यानी, हरकिशन टेकचंदानी, जगदीश अबिचंदाणी, नारायणदास थदानी, सोमरत्न आर्य, लाल थदानी, प्रशांत कुकरेजा, राम मोटवानी, आशा जी, दीपा साजनानी, शैफाली सहित क्षेत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।

17 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

दोपहर 12 बजे नवसवंत्सर एवं चेटीचण्ड संगोष्ठी, झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति, सोशल मिडिया के प्लेटफाॅर्म पर आयोजित किया जाएगा।

शाम 6 बजे, बाड़मेर व जैसलमेर कलाकारों द्वारा सिंधी सूफी व कलाम गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थान खेल मैदान, प्रगति नगर, कोटड़ा, अमरापुर सेवा घर व फाॅयसागर रोड 20 संस्थाओं द्वारा आयोजन, संयोजक शंकर बदलाणी रहेंगे।

शाम 6 बजे, बहिराणा साहिब व पूजन, सिन्धी बोली विकास समिति संस्था द्वारा जीवन दीप काॅलोनी वैशाली नगर, संयोजक एमटी वाधवाणी, शंकर संगताणी, आशा परचवाणी रहेंगे।