अजमेर। राजस्थान ललित कला अकादमी व सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में पहली बार महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को होटल खादिम में होगा।
सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्षा सुनीता चौहान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अजमेर संभाग की लगभग 60 महिला चित्रकार भाग ले रही हैं। प्रदर्शनी का उदघाटन आरटीडीसी चैयरमेन एवं राज्यमंत्री धर्मेन्द्र राठौड करेंगे। आमजन 19 मार्च दोपहर 1 बजे से शाम पांच बजे तथा 20 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अवलोकन कर सकेंगे।
प्रदर्शनी आयोजक राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान व सह संयोजक चित्रकार ममता देवडा हैं। प्रदर्शनी में निकिता, गरिमा इंदौरा, अक्षिता, शिवानी आदि छात्राओं का भी सहयोग रहेगा। यह प्रदर्शनी महिला चित्रकारों के लिए निशुल्क आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी के समापन पर चिकारों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
धर्मेंद्र राठौड़ का यात्रा कार्यक्रम
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ 19 मार्च को अजमेर के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 1 बजे राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से होटल खादिम में आयोजित की जाने वाली आर्ट प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। अपराहन 4 पुलिस लाइन महादेव नगर में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात विजय लक्ष्मी पार्क में नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी देवी के साथ बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम 6 बजे पुष्कर में क्षेत्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात अवतार रिजल्ट चावंडिया में होटल एसोसिएशन के होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करेंगे।